किशनगंज, जून 15 -- किशनगंज, एक संवाददाता। मारवाड़ी युवा मंच किशनगंज द्वारा मारवाड़ी प्रीमियर लीग(एमपीएल) का शनिवार को शहर के बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में आगाज हुआ। मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी एवं अन्य लोगों ने बैलून उड़ाकर उद्घाटन किया गया। कुल चार टीम मैच में हिस्सा ले रही ली है। जिसमें मारवाड़ी सुपर किंग्स, मारवाड़ी नाइट राइडर्स, मारवाड़ी सुपर जॉइंट्स एवं मारवाड़ी चैलेंजर शामिल है। शनिवार को पहला मैच मारवाड़ी सुपर किंग्स और मारवाड़ी चैलेंजर के बीच हुआ। जिसमें मारवाड़ी सुपर किंग्स ने 34 रनों से जीत हासिल की। जिसमें शुभम काला रहे मैन ऑफ़ द मैच रहे। दूसरा मैच मारवाड़ी नाइट राइडर्स और मारवाड़ी सुपर जॉइंट्स के बीच हुआ।जिसमें मारवाड़ी नाइट राइडर्स ने तीन विकेट से जीत हासिल की। इसमें मैन ऑफ़ द मैच दिव्यांश संजय जैन रहे। तीसरा मुकाबला मारवाड़...