छतरपुर, जून 17 -- मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में एक बार फिर 2 लड़कियों के समलैंगिक विवाह का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि नौगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 21 साल की शांति (परिवर्तित नाम) ने गांव की ही 24 साल की सावित्री (बदला नाम) के साथ लगभग डेढ़ साल पहले समलैंगिक विवाह कर लिया था। इसका खुलासा तब हुआ जब मंगलवार को दोपहर के वक्त क्रांति श्रीवास अपने पिता के साथ हलफनामा लिखाने पहुंची। स्टाम्प वेंडर और लेखक ने स्टाम्प पर उक्त पूरे मामले को लिख तो दिया लेकिन नियम नहीं होने के कारण किसी भी नोटरी ने इसे रजिस्टर नहीं किया। युवती पिता के साथ शपथ पत्र लेकर पुलिस के पास पहुंची तो उसने भी हलफनामा लेने से इनकार कर दिया। शांति ने हलफनामा देकर खुद को बालिग बताते हुए अपनी मर्जी से दूसरी लड़की से शादी करने की बात कबूल की ह...