छतरपुर, अगस्त 13 -- मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। बताया जाता है कि एक 25 साल का युवक कई दिनों से ना तो कुछ खा रहा था और ना ही शौच कर रहा था। उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। इसके बाद परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसकी जांच की। डॉक्टरों ने युवक के पेट में एक बॉटल देखी। डॉक्टरों ने उसे मलद्वार से ही निकालने की कोशिश की लेकिन जब कामयाब नहीं हुए तो ऑपरेशन कर के बॉटल निकाली गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नौगांव थाना क्षेत्र के इस युवक ने अपने परिवार के लोगों को बताया कि उसने तेल लगाने के दौरान प्लास्टिक की एक बोतल मलद्वार के अंदर डाल ली। इस वजह से वह कई दिनों से ना तो कुछ खा रहा था और ना ही शौच कर रहा था। उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहु...