मेरठ, अक्टूबर 3 -- मेरठ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती ऊर्जा भवन में मनाई गई। एमडी ईशा दुहन एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया। एमडी ईशा दुहन ने 'अंहिसा, एकता और पहले हम भारतीय हैं के विचारों को मजबूत करने पर जोर दिया। पीवीवीएनएल अफसरों, कर्मचारियों ने श्रमदान करते हुए आम जन-मानस को स्वच्छता का संदेश दिया। एमडी ने सफाई कर्मियों को उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया। इस दौरान निदेशक वाणिज्य संजय जैन, निदेशक तकनीकी एनके मिश्र, निदेशक वित्त स्वतंत्र कुमार तोमर, निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन आशु कालिया मौजूद रहे। पश्चिमांचल डिस्काम हेड क्वार्टर ऊर्जा भवन परिसर में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...