प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 29 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे में दो लोगों को गोली मारने और एमडी (ड्रग्स) तस्करी के आरोपी बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह सहित उसके 10 साथियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इनमें से ब्लॉक प्रमुख सहित सात लोग अभी जेल में बंद हैं। पट्टी कोतवाली के रामकोला गांव निवासी ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह पर 20 जुलाई को अपने साथियों के साथ कस्बे के रजिस्ट्री कार्यालय में बैनामा कराने वालों के साथ आए दो लोगों को गोली मारकर घायल करने का आरोप है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद जेल से रिमांड पर लिया तो उनके मैरेज हाल के पास से एमडी बरामद कर एक और केस दर्ज किया। कोतवाल अभिषेक सिंह सिरोही ने गोलीकांड सहित एमडी के मामले में आरोपी बने सुशील सिंह, उसके साथियों बीबीपुर के संतोष, सरसतपुर के ओम, चरैया के अजय उर्फ...