मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमडीडीएम कॉलेज में प्राचार्य प्रो. अलका जायसवाल के संरक्षण तथा एनएसएस एवं सेहत केंद्र कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शगुफ्ता नाज के नेतृत्व में गुरुवार को सर्वाइकल कैंसर एवं एचपीवी वैक्सीनेशन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सेहत केन्द्र, भारत विकास परिषद तथा इनर व्हील लिच्छवि क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित था। मुख्य वक्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपमा ने सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, कारण एवं रोकथाम की जानकारी दी। उन्होंने एचपीवी वैक्सीन को लेकर फैली भ्रांतियों और डर को दूर करते हुए विद्यार्थियों को टीकाकरण अपनाने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य प्रो. जायसवाल ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति सजग रहें और समाज में भी जागरूकता फैलाने ...