धनबाद, मई 28 -- धनबाद। ट्रेड यूनियनों के विरोध के बावजूद कोल इंडिया एमडीओ (माइन डेवलपर एंड ऑपरेटर) मोड में कोयला उत्पादन को लेकर प्रतिबद्ध है। कंपनी की ओर से जारी सूचना के अनुसार एमडीओ मोड में 250 मिलियन टन कोयला उत्पादन का कोल इंडिया ने रोडमैप तैयार किया है। मालूम हो ट्रेड यूनियनों की नौ जुलाई को घोषित हड़ताल में भी एमडीओ मुद्दा है। यूनियनें इसे कोल सेक्टर में निजीकरण को बढ़ावा मान रही है। कोल इंडिया की ओर से जारी सूचना के अनुसार वर्तमान में 26 कोयला खदानों को एमडीओ मोड में देने का निर्णय लिया है जिनमें 16 का आवंटन हो गया है। देश की इन 26 कोयला खदानों से सालाना 250 मिलियन अन कोयला उत्पादन होगा। बता दें एमडीओ के तहत कोयला खदानों को निजी कंपनियों को लंबे समय तक लगभग 25 वर्ष तक दिया जाता है। जिन 26 खदानों को एमडीओ मोड में दिया जा रहा है इनम...