मुरादाबाद, जुलाई 14 -- एमडीए बोर्ड की बैठक मंगलवार को दिल्ली रोड स्थित प्राधिकरण कार्यालय में होगी। बैठक को लेकर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह से लेकर सचिव अंजूलता देर शाम तक तैयारियों में जुटे रहे। बैठक में पूर्व में हुई बैठक में उठाए गए मुद्दों की पुष्टि की जाएगी। इसके अलावा विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही दिल्ली रोड पर पड़ने वाले चौराहों के नामकरण का प्रस्ताव रखा जाएगा। चौराहों के नाम महापुरुषों व क्रांतिकारियों के नाम पर रखे जाएंगे। इसके अलावा एमडीए विकसित की जा रही योजनाओं के रेट भी फाइनल करने संबंधी प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखेगा। समय से सोर्सिंग हब पर कोई निर्णय नहीं होने संबंधी चर्चा भी बैठक में की जाएगी। बोर्ड बैठक के एजेंड के प्रमुख बिंदु -नई टाउनशिप के लिए एक राजस्व निरीक्षक और दो कानूनगो की तैनाती का प्रस्ताव -सेवान...