लखीसराय, जनवरी 17 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर अगले माह 10 फरवरी से जिले में शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (एमडीए) की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को सदर अस्पताल के सभागार में एकदिवसीय ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में अभियान से जुड़े जिले के विभिन्न स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मी और आशा कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने एमडीए अभियान के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को शीघ्र माइक्रो प्लान तैयार कर भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष एमडीए कार्यक्रम 14 दिनों के बजाय कुल 17 दिनों तक चलेगा। पहले 14 दिनों में आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाए...