जहानाबाद, अगस्त 27 -- अरवल, निज संवाददाता। मानदेय बढ़ोतरी नहीं होने से नाराज मध्याह्न भोजन योजना में कार्यरत सभी कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं जिसके कारण मध्यान भोजन योजना के सारे कार्य पूर्ण रूप से बाधित हो गए हैं। हड़ताल पर जाने के कारण किसी प्रकार के कार्य नहीं हो रहा है। मध्यान भोजन योजना के सभी कर्मी शिक्षा भवन में ही अपने कार्यालय के नीचे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। इस मौके पर हड़ताली कर्मियों का कहना है कि वेतन बढ़ोतरी के लिए गए प्रस्ताव के बाद भी बढ़ोतरी नहीं किया जाना काफी दुर्भाग्य है। जब तक मानदेय में बढ़ोतरी नहीं होगा तब तक हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे । आयोजित अनिश्चितकालीन धरना की अध्यक्षता कमलेश कुमार ने की। इस मौके पर संतोष कुमार, सिद्धकी, मिथिलेश शर्मा, अजीत कुमार, निशांत राम कुमार सहित कई कर्मी शामिल हुए...