फतेहपुर, जनवरी 24 -- विजयीपुर। क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय मलूकबारी कछरा में मध्याह्न भोजन (एमडीएम) की गुणवत्ता को लेकर शनिवार को अभिभावकों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। बच्चों की शिकायत पर अभिभावक विद्यालय के एमडीएम किचन पहुंचे, जहां भोजन में सड़ी हुई लौकी का प्रयोग किए जाने का आरोप लगा। इस दौरान ग्रामीणों ने घटिया भोजन, सड़े फल और अनियमित रूप से दूध दिए जाने का भी आरोप लगाया। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को लंबे समय से एमडीएम में गुणवत्ता-विहीन भोजन दिया जा रहा है। मौके पर मौजूद बच्चों ने बताया कि उन्हें कई बार सड़े-गले केले फल के रूप में दिए जाते हैं, जबकि दूध भी कभी-कभार ही मिलता है। किचन में सड़ी लौकी से सब्जी बनते देख ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने शिक्षकों से जमकर नाराजगी जताई। मामले का वीडियो बनाकर उच्च अधिकार...