कटिहार, जनवरी 14 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कटिहार जिले में मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएम) में पारदर्शिता लाने और फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाया है। अब यदि विद्यालयों में टैबलेट से दर्ज की गई छात्र उपस्थिति और एमडीएम से लाभान्वित बच्चों के आंकड़ों में अंतर पाया गया, तो संबंधित विद्यालय के प्राचार्य के साथ-साथ प्रखंड साधनसेवी पर भी कार्रवाई तय मानी जाएगी। जिले के करीब दो हजार ऐसे विद्यालय हैं, जहां नियमित रूप से मध्याह्न भोजन योजना संचालित की जा रही है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों में उपस्थिति को वास्तविक और पारदर्शी बनाने के लिए फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम (एफआरएस) के तहत टैबलेट से उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था लागू की है। विभाग का साफ निर्देश है कि 16 जनवरी से सभी विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति केवल टैब ...