पाकुड़, सितम्बर 6 -- पाकुड़। स्कूल में मध्याह्र भोजन बनाने के दौरान शनिवार को अचानक गैस चुल्हा में आग लग गयी। आग लगने से स्कूल परिसर में आफरा-तफरी का माहौल हो गया और क्लासरूम में बैठे सभी छात्र-छात्राएं बाहर आ गया। मामला सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय केतकापाड़ा की है। इस दौरान खाना बनाने वाली रसोईया जरिया बीबी अंशिक रूप से झुलस गयी है। महिला को ईलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गया है। जहां उसकी ईलाज चल रही है। जानकारी के अनुसार तीन दिन बाद स्कूल खोलने खुलने के दौरान रसोईया खिचड़ी बनाने के लिए कीचन घर गयी। इसी दौरान गैस सिलेंडर जलाने के दौरान अचानक चुल्हा में आग पकड़ लिया। देखते ही देखते आग की रफ्तार तेज हो गयी। स्कूल के अन्य क्लासरूम में बैठे बच्चे बाहर निकल कर हो हल्ला करने लगा। बच्चों की आवास सुनकर गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचकर देखा कि क...