भभुआ, अगस्त 26 -- कर्मियों ने बीईपी में कार्यरत कर्मियों के समान वेतन देने की रखी मांग बोले, अधिकारी 15 वर्षों से हमलोगों को सिर्फ मिल रहा है आश्वासन (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। मध्याह्न भोजन योजना के प्रखंड एवं जिला स्तरीय कर्मी तथा कंप्यूटर ऑपरेटर मंगलवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गए। इनकी हड़ताल के कारण एमडीएम की मॉनिटरिंग प्रभावित हो सकती है। हड़ताली कर्मी लिच्छवी भवन के पास धरना देकर मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। उनका कहना था कि 15 वर्ष से वेतन वृद्धि का उन्हें आश्वासन दिया जा रहा है। उन्होंने बीईपी में कार्यरत कर्मियों के समान वेतन देने की मांग की। बिहार राज्य मध्यान भोजन योजना कर्मचारी संघ के निर्देश पर जिले के सभी 12 कर्मी हड़ताल पर बैठे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में वह हड़ताल पर जाने वाले थे। लेकिन, विभागीय पदाधिकारी के आश्व...