भागलपुर, दिसम्बर 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मध्याह्न भोजन योजना से लाभान्वित बच्चों की संख्या ई-शिक्षाकोष में समय पर दर्ज नहीं करने वाले विद्यालयों पर अब कार्रवाई शुरू की गई है। जिला शिक्षा कार्यालय ने 15 दिसंबर को 54 और 17 दिसंबर को 67 समेत 121 स्कूलों से स्पष्टीकरण मांगा है। डीपीओ एमडीएम ने इस संबंध में सभी प्रखंडों के प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किया है। जारी पत्र में बताया गया है कि 15 दिसंबर 2025 को ई-शिक्षाकोष की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कई विद्यालयों द्वारा मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत लाभान्वित छात्र-छात्राओं की संख्या प्रतिदिन अपराह्न 4 बजे तक दर्ज नहीं की जा रही है। जबकि स्पष्ट निर्देश है कि प्रत्येक कार्यदिवस में चार बजे तक ई-शिक्षाकोष पर उपस्थिति एवं भोजन से लाभान्वित बच्चों की संख्या...