गुड़गांव, जनवरी 14 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-39 ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रतिबंधित ड्रग्स एमडीएमए बेचने वाले एक युवक और उसे ड्रग्स सप्लाई करने वाली थाईलैंड मूल की महिला को गिरफ्तार किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी महिला का वीजा साल 2020 में ही खत्म हो चुका था और वह अवैध रूप से भारत में रह रही थी। जेनपैक्ट चौक के पास से पकड़ा गया तस्कर मामले की शुरुआत 12 जनवरी को हुई, जब अपराध शाखा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर-53 स्थित जेनपैक्ट चौक के पास जाल बिछाया। पुलिस ने वहां से सुशांत लोक निवासी क्षितिज को काबू किया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 5.150 ग्राम अवैध एमडीएमए बरामद हुई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत माम...