गोरखपुर, जून 10 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की वित्त समिति को 32वीं बैठक सोमवार को अटल भवन स्थित बैठक कक्ष में हुई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो जेपी सैनी ने की। वित्त नियंत्रक अशोक कुमार सिंह ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। बैठक में कुलसचिव चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले हुए। समिति की बैठक में तय हुआ कि एमटेक पाठ्यक्रम की फीस को लगभग 60 फीसदी तक कम किया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों को एमटेक पाठ्यक्रम के लिए कम फीस देनी होगी, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत मिलेगी। अच्छे विद्यार्थियों को शोध की तरफ आकृष्ट करने के लिए पीएचडी की फेलोशिप 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 18 हजार रुपये प्रतिमाह करने का फैसला लिया गया है। कंप्यूटर साइंस एवं इंजी...