जमशेदपुर, दिसम्बर 18 -- एमजीएम अस्पताल में शत-प्रतिशत जन्म प्रमाणपत्र बनाकर प्रसूता को छुट्टी के समय अनिवार्य रूप से सौंपने का निर्देश एनईपी डायरेक्टर व नोडल पदाधिकारी संतोष गर्ग ने दिया है। मंगलवार को एमजीएम अस्पताल की समीक्षा बैठक में उन्होंने यह बात कही। उन्हें बताया गया कि फिलहाल 96 प्रतिशत जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र जारी किए जा चुके हैं। बैठक में उपायुक्त के आने की संभावना थी, लेकिन वे पहुंच नहीं सके। बैठक में नोडल पदाधिकारी को जानकारी दी गई कि जन औषधि केंद्र के लिए टेंडर हो चुका है और 14 जनवरी से दवाएं उपलब्ध होने लगेंगी। विभिन्न विभागों द्वारा आवश्यक उपकरणों की मांग के बावजूद आपूर्ति नहीं होने का मुद्दा भी उठा। डेंटल विभाग में एक्स-रे मशीन नहीं होने की जानकारी दी गई। मरीजों और उनके परिजनों के वाहनों की परिसर के बाहर पार्किंग व्यवस्थ...