जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- एमजीएम अस्पताल की ओपीडी में मरीजों को अब लंबी कतार नहीं लगानी होगी। मरीज टोकन के माध्यम से डॉक्टर के पास नंबर लगा सकते हैं। फिलहाल यह व्यवस्था ईएनटी विभाग से शुरू की गई है। टोकन वाली मशीन सभी विभागों की ओपीडी के बाहर लगी है, लेकिन अबतक इनका उपयोग नहीं होता था। अब मरीजों को टोकन से ही नंबर लगाना होगा। उपाधीक्षक डॉ. जुझार मांझी ने बताया कि शनिवार को ईएनटी विभाग में इसका ट्रायल किया गया, जिसमें मरीजों ने उसी से टोकन निकाला। इस टोकन को निकालने के बाद मरीज को वहां लंबी कतार में खड़ा होने की आवश्यकता नहीं है। यदि काफी लंबा नंबर हो तो मरीज कुछ देर दूसरा काम कर वापस आ सकते हैं। डॉक्टर के पास भी एक छोटी मशीन होगी, जिसमें वह टोकन नंबर दबाएंगे तो नर्सिंग स्टेशन पर दिखेगा। मरीज घंटी बजाकर बुला सकेंगे नर्स इतना ही नहीं, अस्पताल...