जमशेदपुर, अगस्त 20 -- एमजीएम अस्पताल में अब मरीजों को अस्पताल का नया लुक नजर आएगा। सप्ताह के प्रत्येक दिन बेड पर अलग-अलग रंग के चादर बिछाए जाएंगे। इस संबंध में मुख्यालय से निर्देश जारी किए गए हैं। अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के बेड पर रोज सफेद चादर ही बिछाई जाती थी, लेकिन अब प्रत्येक दिन अलग रंग का चादर होगा। अस्पताल को इसे रोजाना बदलना होगा। लोगों के ड्रेस कोड की तरह अस्पताल के बेड का भी दिन के हिसाब से कलर कोड होगा। इनमें सफेद, गुलाबी, मैरून, बैंगनी, पीला, चीकू और गाढ़ा नीला रंग शामिल है। अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए करीब सात हजार चादरों का ऑर्डर कर दिया है। स्वच्छता सुनिश्चित करने और संक्रमण नियंत्रण की दिशा में यह पहल की गई है। नियम के अनुसार, अस्पताल में रोज मरीजों के बेड की चादर बदली जानी चाहिए, लेकिन व्यवहार में यह संभव नहीं ...