जमशेदपुर, अक्टूबर 4 -- विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मानगो 2 के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार को आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान एमजीएम अस्पताल के लिए रेलपोल खड़ा करने का काम होगा। इस कारण विद्युत शक्ति उपकेंद्र काली मंदिर पीएसएम से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, फलस्वरूप सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक फदलोगोड़ा, मिर्जाडीह, कुलटांड, डिमना लेक क्षेत्र प्रभावित रहेगा। दूसरी ओर, दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रेलपोल में तार लगाने का काम होगा। इस कारण काली मंदिर, पारडीह, चेपा पुल, डिमना लेक, मिर्जाडीह, एनएच-33 आदि क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...