जमशेदपुर, दिसम्बर 19 -- एमजीएम अस्पताल में गुरुवार से हड्डी के जोड़ का ऑपरेशन शुरू हो गया। इससे दो सप्ताह से ऑपरेशन के इंतजार में भर्ती मरीजों को सहूलियत होगी। आर्थो विभाग की सी-आर्म मशीन करीब 15 दिन से खराब थी। मशीन खराब रहने से मरीजों को परेशानी हो रही थी। मशीन के बगैर हड्डी के जोड़ों का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था। मशीन खराब रहने पर कई गंभीर मरीजों को रांची रिम्स रेफर किया गया था, जबकि कई मरीजों ने आर्थिक नुकसान झेलकर खुद को एमजीएम से डिस्चार्ज कराने के बाद अन्य अस्पतालों में हड्डी के जोड़ का ऑपरेशन कराया। हिन्दुस्तान द्वारा मरीजों की परेशानी उठाने पर अस्पताल अधीक्षक ने मंगलवार सी-आर्म को दुरुस्त कराया था। बताया जाता है कि एमजीएम अस्पताल की तीन वर्ष पुरानी सी-आर्म मशीन 2 दिसंबर से खराब थी। वारंटी अवधि में रखरखाव पर ध्यान नहीं देने से विभा...