जमशेदपुर, अक्टूबर 11 -- एमजीएम अस्पताल डिमना में आने वाले मरीजों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। यहां पानी की व्यवस्था नहीं है। हालत यह है कि मरीजों को बाहर से पानी खरीदकर लाना पड़ रहा है। एमजीएम में करीब पांच सौ से अधिक मरीज भर्ती रहते हैं और औसतन करीब 15 सौ लोग रोज ओपीडी में इलाज के लिए आते हैं। हैरत की बात यह है कि अस्पताल प्रबंधन पानी का वैकल्पिक इंतजाम तक नहीं कर रहा है। अस्पताल के नए भवन में लाखों रुपये खर्च कर कई वाटर फिल्टर लगाए गए हैं। यहां मरीज जाते हैं तो उन्हें पानी नहीं मिलता। ग्राउंड फ्लोर से लेकर ऊपर तक लगभग सभी वाटर फिल्टर खराब हैं और कहीं भी पानी नहीं आ रहा है। ओपीडी में आने वाले मरीज अस्पताल में पानी के लिए भटकते रहते हैं। थककर उन्हें अस्पताल गेट पर पानी खरीदना पड़ता है। मरीजों का कहना है कि एक तो मुसीबत में लोग अस्पत...