जमशेदपुर, जनवरी 3 -- एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डा. बलराम झा ने शुक्रवार को इमरजेंसी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मरीजों को वार्ड में जल्द से जल्द भेजा जाए ताकि अन्य मरीजों को भी बेड मिले और किसी को स्ट्रेचर पर इलाज नहीं कराना पड़े। इस दौरान उनके साथ उपाधीक्षक डा. जुझार मांझी भी थे। कहा कि अभी अस्पताल में कई व्यवस्थाएं हैं जिसे सुधारने की जरूरत है। इस संबंध में अधीक्षक को सभी तरह की जानकारी दी गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...