जमशेदपुर, दिसम्बर 27 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नए प्रभारी अधीक्षक के रूप में डॉ. बलराम झा ने पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने डॉ. आरके मंधान का स्थान लिया है, जो पिछले आठ महीनों से अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे और अब अपने मूल विभाग पैथोलॉजी में लौट गए हैं। मौके पर अधीक्षक डॉ. आरके मंधान, उपाधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी, डॉ. जुझार मांझी, डॉ. रोहित झा, डॉ. मंगेश दोराई सहित अन्य चिकित्सकों ने डॉ. बलराम झा को बधाई दी। विभाग के अन्य कर्मचारियों ने भी उनसे मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं। डॉ. बलराम झा ने छात्रों से कहा कि अधीक्षक की जिम्मेदारी के बावजूद वे नियमित रूप से कक्षाएं लेने का प्रयास करेंगे और इसके बाद कार्यालय के कार्य को संपादित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...