जमशेदपुर, दिसम्बर 14 -- एमजीएम अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में सी-आर्म मशीन को खराब हुए दस दिन हो गए हैं, लेकिन अबतक इसे ठीक नहीं किया गया है। इस कारण अस्पताल में भर्ती कई मरीज अपने ऑपरेशन का इंतजार कर रहे हैं। कई गरीब मरीज बाहर निजी नर्सिंग होम में उपचार कराने में सक्षम नहीं हैं और मशीन ठीक होने का इंतजार करने के लिए मजबूर हैं। मरीजों के अनुसार, ऑपरेशन में देरी से उनकी रोज की आय प्रभावित हो रही है। साथ ही हड्डी गलत जगह जुड़ने की आशंका बढ़ जाती है, जिससे दोबारा ऑपरेशन की नौबत आती है। विभाग के अनुसार, मशीन में मामूली खराबी है, लेकिन इसका एएमसी (एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट) नहीं होने के कारण मरम्मत में दिक्कत आ रही है। एएमसी होने तक मशीन की मरम्मत संभव नहीं है और मरीजों को इंतजार करना पड़ेगा। केस - 1 आसनबनी निवासी बबलू दास का कूल्हा फ्रैक्चर...