अलीगढ़, दिसम्बर 29 -- अलीगढ़, संवाददाता। हरदुआगंज स्थित अग्रसेन इंटर कॉलेज एमके एलिगेरियान क्रिकेट अकादमी द्वारा रविवार को आयोजित अंडर 12 वनडे कि्रकेट मैच में एमके एलिगेरियान क्रिकेट अकादमी ने आकाश क्रिकेट अकादमी को करारी शिकस्त दी। इस मैच में मैन ऑफ द मैच हर्ष वर्मा रहे। आकाश क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस टीम ने 30 ओवर में सात विकेट खोकर 192 रनों का लक्ष्य रखा। इसमें यशवंत ने 74, विराट लेफ्टी ने 35 रनों का योगदान दिया। एमके एलिगेरियान क्रिकेट अकादमी के अब्दुल बारी व आदर्श ने दो-दो विकेट व आरव सिंह ने एक विकेट लिया। एमके एलिगेरियान क्रिकेट अकादमी ने तीन विकेट खोकर 19.5 ओवर में निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें हर्ष वर्मा ने नाबाद 112 रनों का योगदान दिया। निखिल यादव ने नाबाद 21 रनों का योगदान दिया। ...