अलीगढ़, जनवरी 26 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंज में एमके एलिगेरियन क्रिकेट अकादमी व एमके हरदुआगंज के बीच वनडे मैच खेला गया। जिसमें एमके एलिगेरियन क्रिकेट अकादमी 92 रनों से जीत दर्ज की। कोच मोहम्मद मंसूर अहमद ने बताया कि एमके एलिगेरियन क्रिकेट अकादमी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 208 रन का लक्ष्य दिया। जिसमें निखिल यादव ने 68 रन, दक्ष चौहान ने 29 रन, अंशु राजपूत ने 24 रन व दुष्यंत 19 रनों का योगदान दिया। एमके हरदुआगंज की गेंदबाजी की तरफ से तेजस सिंह ने पांच विकेट, निखिल, रोहन व जुनैद खान ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। एमके हरदुआगंज 24.2 ओवर में 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें ऋषभ शर्मा ने 16 रन, खुश 16 रन, नितिन ने 14 रन व गगन ने 10 रनों का योगदान दिया। एमके एलिगेरियन क्रिकेट अकादमी ने ...