पीलीभीत, जनवरी 13 -- पूरनपुर। चार दिन पहले मंडी में धान तौलवाने को लेकर एक किसान और एमओ में हाथापाई हुई। इसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ। पुलिस ने एमओ की ओर से मारपीट करने वाले किसान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार को किसान गुरकरन सिंह मंडी में अपना धान तौलवाने पहुंचे थे। इस दौरान धान तौलवाने को लेकर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी प्रदीप कुमार से उनका विवाद हो गया। इस दौरान हाथापाई हुई। इसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ। किसान गुरकरन सिंह ने एमओ पर गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की। एमओ प्रदीप कुमार ने भी किसान पर दोबारा धान तौलवाने और मना करने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। एमओ के खिलाफ कार्रवाई को लेकर शनिवार को भाकियू कार्यकर्ताओं ने मंडी में धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। इसमें एमओ को हटा...