जमशेदपुर, सितम्बर 17 -- जमशेदपुर। जाकिरनगर की एमओ एकेडमी के सैयद सुलेमान नदवी सभागार में मिलादून नबी स. समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों के बीच नातखवानी व नबी मोहम्मद की सीरत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें 32 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। नर्सरी से पांचवीं के तीन, छठी से दसवीं के तीन प्रतिभागियों का नातखवानी व भाषण प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। उन्हें स्कूल की ओर से पुरस्कृत किया गया। इसके पूर्व समारोह का आगाज कुरान के पाठ से हुआ। स्कूल के सचिव मुसन्न उसमानी ने स्वागत भाषण दिया, जबकि समी अहमद खान ने समारोह की महत्ता पर प्रकाश डाला। समारोह का संचालन स्कूल के शिक्षक सैयद हसन इमाम ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के डायरेक्टर जामी उसमानी ने किया। मौके पर स्कूल के सभी विद्यार्थी व शिक्षक उपस्थित थे।

हिं...