पीलीभीत, जनवरी 17 -- पीलीभीत। बरखेड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के फर्श पर प्रसूता द्वारा 11 घंटे गुजारे जाने के मामले में सीएमओ ने जांच के आदेश दिए। सीएमओ ने एमओआईसी से जवाब तलब कर तीन सदस्सीय जांच टीम गठित कर दी है। सीएचसी पहुंच कर टीम ने पीड़ित व स्टाफ के बयान दर्ज किए। माना जा रहा है कि लापरवाही के इस मामले में कार्यवाही होगी। सीएमओ ने एमओआईसी से पूरे प्रकरण की जानकारी बिंदुवार मांगी है। साथ ही जांच समिति में डा.नितिन, डा. ज्ञान प्रकाश और डा.लेखराज से मौके पर पहुंच कर जांच रिपोर्ट बना कर देने को कहा है। जांच टीम ने बरखेड़ा पहुंच कर पीड़ित और स्टाफ के बयान लिए और जांच की। दरअसल बरखेड़ा में मोहम्मद गंज अमखिरिया निवासी सोनू बुधवार दो बजे अपनी गर्भवती पत्नी पूनम को लेकर सीएचसी बरखेड़ा गए थे। आरोप है कि स्टाफ नर्स ने गर्भवती का ब्योरा...