काशीपुर, सितम्बर 16 -- काशीपुर। आजाद समाज पार्टी काशीराम और भीम आर्मी की संयुक्त बैठक में बसपा के दर्जनों कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर चंद्रशेखर आज़ाद रावण के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी में शामिल हो गए। जहां पर एमए राहुल को नगर अध्यक्ष बनाया गया। माजरा रोड पर स्थित एक विवाह मंडप में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी की बैठक आयोजित की गई। जहां पर हमें राहुल को महानगर अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह, जिला अध्यक्ष एवं कुमाऊं प्रभारी लेखराज गौतम, जिला प्रभारी समर खान, सत्येंद्र कुमार और भीम आर्मी जिला अध्यक्ष सौरभ कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...