रुद्रपुर, जुलाई 8 -- रुद्रपुर संवाददाता। एसबीएस कॉलेज में एमए द्वितीय सेमेस्टर के परिणाम से आक्रोशित विद्यार्थियों ने कुमाऊं विवि नैनीताल के परीक्षा नियंत्रक को शिकायती पत्र भेजकर कापियों के पुनर्मूल्यांकन व असाइनमेंट के अंक चढ़ाने की मांग की है। छात्रों ने बताया कि एसबीएस डिग्री कॉलेज में एमए द्वितीय सेमेस्टर में एडवांस माइक्रो इकॉनॉमिक्स विषय में करीब 60 प्रतिशत विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया है। छात्रों का कहना है कि उनकी परीक्षा अच्छी हुई थी, बावजूद इसके उन्हें अनुतीर्ण घोषित कर दिया गया। इतना ही नहीं, असाइनमेंट के अंक भी परिणाम में शामिल नहीं किए गए हैं। मंगलवार को पूर्व छात्र संघ सचिव पद के प्रत्याशी शम्मी खान व उनके साथियों ने परीक्षा प्रभारी से मुलाकात कर कापियों के पुनर्मूल्यांकन की मांग रखी। परीक्षा प्रभारी ने छात्रों की मांगो...