पीलीभीत, जनवरी 19 -- जहानाबाद, संवाददाता। कोचिंग पढ़ने जा रही एमए की छात्रा के साथ गांव के ही युवक ने छेड़छाड़ की। आरोपी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर छात्रा के पिता की पिटाई कर दी। एसपी के आदेश पर जहानाबाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना जहानाबाद क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती ने एसपी के आदेश पर थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि एमए की छात्रा है और प्रतिदिन कोचिंग पढ़ने के लिए जाती है। गांव का ही राजू उस पर बुरी नीयत रखता है। अश्लील टिप्पणियां भी करता है। जानकारी देने पर उसकी मां ने आरोपी के घर जाकर शिकायत की लेकिन इसके बाद भी आरोपी नहीं माना। 14 जनवरी को जब वह कोचिंग पढ़ने के लिए जा रही थी। तभी आरोपी ने रास्ते में रोककर उसके साथ गाली गलौच की। घर आकर उसने परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी। आर...