बुलंदशहर, सितम्बर 16 -- नगर के एमएस इंटर कॉलेज के दो छात्रों का प्रदेश स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में चयनित होने पर उनके परिवार, विद्यालय में खुशी की लहर है। कोच मुकेश कुमार शर्मा व खेल प्रभारी नगेंद्रवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को नगर के अग्रसेन इंटर कॉलेज में 69वीं माध्यमिक विद्यालयीय जनपदीय कुराश प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। प्रतियोगिता में उनके विद्यालय के छात्र चिंटू यादव व छात्रा अनुष्का पंडित ने गोल्ड मेडल जीता। बताया कि दोनों खिलाड़ियों का चयन प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। चयनित होने पर कॉलेज के मैनेजर नितिन भटनागर ने चिंटू यादव, अनुष्का पंडित को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वही छात्रों की सफलता के लिए उन्होंने शिक्षकों को भी बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...