मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर द्वारा एमएससी के द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित किया गया। एमएससी (रसायन विज्ञान) के द्वितीय सेमेस्टर की मेरिट सूची में अंशिमा सैनी ने 7.60 सीजीपीए, अरबाब खान ने 7.40 सीजीपीए और फायजा एवं इरम खान दोनों ने संयुक्त रूप से 7.20 सीजीपीए प्राप्त करके क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। एमएससी (जंतु विज्ञान) के द्वितीय सेमेस्टर की मेरिट सूची में कीर्ति वर्मा ने 8.2 सीजीपीए, अनुष्का मौर्या ने 7.90 सीजीपीए और प्राची ने 7.60 सीजीपीए प्राप्त करके क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के बेसिक साइंस विभाग सभी प्रवक्तागण डा. ऋषभ भारद्वाज, डॉ राहुल आर्य, डॉ मनोज मित्तल, डॉ रीतु पुंडीर, विवेक, अंजलि गोयल, सचिन शर्मा, रमा मेडियन, महक ...