सहारनपुर, जुलाई 9 -- सहारनपुर मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय (एमएसयू) से संबद्ध महाविद्यालयों एवं संस्थानों में प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 17 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। पहले यह तिथि पांच जुलाई निर्धारित थी। पांच जुलाई तक कुल 36,331 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 33,075 छात्रों ने स्नातक (यूजी) और 3,256 ने परास्नातक (पीजी) पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन किया। सबसे अधिक 16,728 पंजीकरण बीए पाठ्यक्रम के लिए हुए। प्रवेश समन्वयक प्रो. ओमकार सिंह ने बताया कि यह अंतिम अवसर है। इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://msuniversity.ac.in अथवा सीधे https://msuadm.samarth.edu.in लिंक पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। विभिन्न यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक छात्र इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं। ...