दरभंगा, मई 28 -- दरभंगा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन (एमएसयू) ने मंगलवार को शहर के वार्ड 22 स्थित भगत मोहल्ले में बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर नगर निगम के खिलाफ सांकेतिक आंदोलन किया। आंदोलन पांच सूत्री मांगों के समर्थन में किया गया। इसमें वार्ड की प्रमुख समस्याएं जैसे पेयजल, सड़क, घाट, नाला सफाई और स्लैब की मरम्मत शामिल थीं। आंदोलन का नेतृत्व वार्ड अध्यक्ष गोपाल कुमार भगत, महासचिव मोनू कुमार भगत, प्रभारी राम कुमार व कोषाध्यक्ष रोहित कुमार साहू ने किया। आंदोलन की अगुवाई एमएसयू के छात्र नेता अमन सक्सेना, प्रतिक सत्संगी, अर्जुन कुमार दास और अभिषेक कुमार झा ने किया। प्रदर्शन सुबह 11 बजे भगत मोहल्ले से शुरू हुआ। वे नारेबाजी करते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंचे। वहां आंदोलन ने धरने का रूप ले लिया। वार्ड पार्षद के पति ने काफी आक्रोशित नजर आए। अमन सक...