दरभंगा, जुलाई 9 -- दरभंगा। लनामिवि में 30 जुलाई को प्रस्तावित आंदोलन को लेकर मिथिला महिला कॉलेज में मंगलवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन की ओर से जागरूकता कैंपेन चलाया गया। एमएसयू कार्यकर्ताओं ने छात्र-छात्राओं के साथ आंदोलन के उद्देश्यों एवं इसके महत्व को लेकर संवाद किया। छात्राओं को बताया गया कि यह आंदोलन विवि की शैक्षणिक अव्यवस्था, रिजल्ट में देरी, पुनर्मूल्यांकन की समस्याएं और छात्रवृत्ति जैसे मुद्दों को लेकर है जिससे हजारों छात्र-छात्राएं प्रभावित हैं। विवि अध्यक्ष अनीश चौधरी ने कहा कि जबतक छात्र-छात्राएं एकजुट नहीं होंगे, तब तक शिक्षा व्यवस्था में सुधार संभव नहीं हैं। 30 जुलाई को एलएनएमयू चलो आंदोलन में बड़ी संख्या में सहभागिता की छात्र-छात्राओं से अपील की गई। विवि संगठन मंत्री कृष्ण मोहन झा ने कहा कि आंदोलन की तैयारी चल रही है।

हिंदी ...