बागपत, जुलाई 8 -- माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार, कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की उपस्थिति ऑनलाइन यूपी एमएसपी अटेंडेंस ऐप से दर्ज की जानी है। ऐप का सुचारू रूप से संचालन नहीं होने के कारण उपस्थिति भेजने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगस्त तक एडमिशन प्रक्रिया जारी रहने के चलते छात्रों की उपस्थिति की संख्या कम पड़ सकती है। शिक्षकों व कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों की उपस्थिति में पारदर्शिता के लिए एप का प्रयोग किया जा रहा है। लेकिन शुरुआत में ऐप में तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं, जिससे डेटा अपलोड करने और उपस्थिति को सफलता पूर्वक सबमिट करने में मुश्किलें पेश आ रही हैं। शिक्षकों का कहना है कि कभी ऐप धीमी गति से चलता है, तो कभी लॉग-इन में समस्या आती है, और कई बार तो डेटा भेजने के बाद भी वह सफलतापूर्वक दर्ज नहीं हो पात...