अलीगढ़, अगस्त 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों के प्रोत्साहन को लेकर प्रादेशिक पुरस्कार योजना से अलीगढ़ के 20 उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा। जिला उद्योग केंद्र ने इसको लेकर आवेदन मांगा है। एमएसएमई मैन्युफैक्चिरिंग व सर्विस सेक्टर के लिए पुरस्कार दिए जाएंगे। उत्पादन के क्षेत्र में 14 व सर्विस सेक्टर के लिए 12 श्रेणी निर्धारित की गई है। दोनों सेक्टर से दस-दस उद्यमियों का चयन होगा। संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रादेशिक पुरस्कार योजना 2025-26 के लिए पूरे प्रदेश से आवेदन मांगे गए हैं। उत्पादन व सर्विस सेक्टर को इसमें रखा गया है। आवेदन करने वाले उद्यमी को तीन साल के कारोबार का ब्योरा लगाना होगा। टर्नओवर सहित अन्य जानकारी देनी होती है। आवेदन शासन को जाता है वहां से चयन होता है। वार्षिक टर्नओव...