लखनऊ, सितम्बर 17 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की महिला उद्यमी प्रकोष्ठ ने बुधवार को 40 वर्ष पूरे होने पर गोमतीनगर स्थित आईआईए भवन में कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की चेयरपर्सन आनंदी अग्रवाल ने कहा कि एमएसएमई के विकास में महिला उद्यमियों की हिस्सेदारी बढ़ रही है। इससे महिला सशक्तीकरण भी हो रहा है। उन्होंने महिला उद्यमियों के बीच नेटवर्किंग, उद्योगों से जुड़ी नवीनतम जानकारियां दी। इंटीग्रल बिजनेस स्कूल के डीन डॉ. राजीव रंजन ने 'कैसे उद्यमी पेशेवर विकास, नेटवर्किंग और दृश्यता के लिए 'लिंक्डइन प्लेटफार्म का लाभ उठा सकते हैं विषय पर आईआईए द्वारा महिला उद्यमियों के लिए आयोजित विशेष सत्र को संबोधित किया। कार्यक्रम में भगवान विश्वकर्मा को स्मरण करते हुए 'औद्योगिक कार्यस्थलों में वास्तु सिद्धांत...