आदित्यपुर, जनवरी 15 -- आदित्यपुर, संवाददाता। आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूती देने तथा स्थानीय एमएसएमई उद्योगों को रक्षा उत्पादन से जोड़ने के उद्देश्य से 16 एवं 17 जनवरी को आयोजित होने वाले एमएसएमई डिफेंस कॉन्क्लेव-2026 की तैयारी अंतिम चरण में है। आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में होने वाले कॉन्क्लेव को लेकर उद्यमी संगठन एसिया, लघु उद्योग भारती एवं सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारी एवं सदस्य दिन-रात तैयारी में जुटे हैं। कॉन्क्लेव के लिए ऑटो क्लस्टर परिसर में लगभग 15 हजार वर्गफीट क्षेत्रफल में पंडाल निर्माण किया जा रहा है। इस पंडाल में रक्षा क्षेत्र से जुड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों, राष्ट्रीय एवं स्थानीय एमएसएमई उद्योगों के लिए स्टॉल लगाये जायेंगे। इसके साथ ही प्रदर्शनी, सेमिनार, बी2बी मीटिंग, पैनल डिस्कशन एवं वर्कशॉप का भी आ...