उन्नाव, सितम्बर 11 -- उन्नाव। एमएलसी रामचंद्र प्रधान का शिकायती पत्र वायरल होने के बाद गुरुवार को फिर नया मोड़ आया है। एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर कर्मी का वायरल हुआ है। वीडियो में युवक अपने को बिजली विभाग का की बताता है। साथ ही निगम के जनपदीय अधीक्षण अभियंता पर कई आरोप लगाए है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि आपका अपना अखबार 'हिंदुस्तान' नही करता है। सोशल मीडिया पर 1.49 मिनट के वायरल वीडियो में युवक ने बताया कि एमएलसी रामचंद्र प्रधान ने बिजली विभाग के एसई की शिकायत सम्बंधित ऊर्जा मंत्री से की थी। जिसके बाद ग्रुपो पर बुधवार को पत्र वायरल हुआ तो खबरे प्रकाशित हुई। गुरुवार को अधीक्षण अभियंता ने हमे कार्यालय बुलाया और कहां की यह पत्र एमएलसी से तुमने लिखाया है, इसका खंडन भी कराना होगा। मोबाइल लिया और कार्यालय का गेट भी बन्द कर गालीगलौच शुरू...