आरा, अगस्त 26 -- आरा। आरा बार एसोसिएशन में विद्युत सुदृढ़ीकरण योजना के तहत विद्युत पैनल का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने किया। बता दें कि श्री कुशवाहा ने अपने पार्षद निधि से पांच लाख रुपए की अनुशंसा की थी। कार्य पूर्ण होने पर उद्घाटन समारोह का आयोजन बार एसोसिएशन में हुआ। उन्होंने फीता काटकर विद्युत पैनल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं नें श्रीभगवान सिंह को धन्यवाद दिया। समारोह में मुख्य रूप से पीपी राणा प्रताप सिंह, जीपी रामधनी भारती, संजय कुमार सिंह, गोरख नाथ मिश्र, चन्द्रेश्वर राय, राजू कुमार सिंह, सत्येन्द्र सिंह दारा, अरुण कुमार, अजय कुमार, सत्य नारायण, पंचानन सिंह, प्रवीण कुमार, शशि सक्सेना एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे। संचालन महासचिव मन मोहन ओझा ने किया। महासचिव ने कहा कि विधान परिषद सदस्...