पीलीभीत, अगस्त 29 -- पीलीभीत। बरेली-मुरादाबाद शिक्षक सीट के एमएलसी डॉ.हरि सिंह ढिल्लो ने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में शिक्षकों के साथ बैठक कर शिक्षक समस्याओं के निस्तारण समेत अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया। शिक्षक खंड निर्वाचन के लिए सभी के वोट बनवाने पर जोर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने की। बरेली-मुरादाबाद शिक्षक सीट से एमएलसी डॉ.हरि सिंह ढिल्लों ने माध्यमिक विद्यालयों और डिग्री कालेजों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और प्रबंधकों की बैठक लेकर आगामी रणनीति तैयार की। उन्होंने प्रत्येक प्रधानाचार्य और शिक्षकों से आह्वान किया कि प्रत्येक स्कूल-कालेजों में कार्यरत शिक्षकों के वोट बनवाने की दिशा में काम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक हित की समस्याओं पर काम किया जा रहा है। शिक्षकों से जुड़ी समस्याओ...