अलीगढ़, सितम्बर 18 -- अलीगढ़। कलक्ट्रेट सभागार में आगरा खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के वर्ष 2026 में प्रस्तावित चुनाव को लेकर गुरूवार को विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। डीएम व डीईओ संजीव रंजन ने बताया कि मतदाता सूची के पुरनरीक्षण के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार 30 सितम्बर को सार्वजनिक नोटिस जारी किया जाएगा। 15 अक्टूबर को प्रथम प्रकाशन और 25 अक्टूबर को द्वितीय प्रकाशन होगा। फार्म-18 व 19 पर आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 06 नवंबर है। निर्वाचक नामावलियों की तैयारियों के उपरांत 20 नवंबर को प्रारूप का प्रकाशन और 25 नवंबर से 10 दिसम्बर तक दावे-आपत्तियां दाखिल किए जा सकेंगे। 25 दिसम्बर को दावे-आपत्तियों का निराकरण करने के उपरांत अंतिम निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 30 दिसम्बर 2025 को होगा। उन्होंने ...