मुरादाबाद, नवम्बर 8 -- मुरादाबाद। एमएलसी चुनाव के सफल संचालन के लिए प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने शनिवार को संगठनात्मक निर्णय लिए। पार्टी में सक्रियता के चलते मोअज़्ज़म अली को एमएलसी चुनाव के लिए कोऑर्डिनेटर (समन्वयक) नियुक्त किया है। यह जिम्मेदारी उन्हें पूर्व कैबिनेट मंत्री राजबहादुर के द्वारा पत्र भेजकर सौंपी गई। मोअज्जम अली वार्ड 66 से पार्षद हैं। उन्होंने कहा कि नई जिम्मेदारी का वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। साथ ही, चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...