मेरठ, सितम्बर 14 -- मेरठ शिक्षक और स्नातक सीट से एमएलसी चुनाव को लेकर बूथों का प्रस्ताव तैयार हो गया है। मेरठ जिले में एमएलसी के दोनों पदों पर कुल 107 बूथों पर मतदान का प्रस्ताव है। डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी डा.वीके सिंह ने कहा है कि इन बूथों को लेकर किसी को कोई आपत्ति या सुझाव हो तो 14 सितंबर तक दर्ज करा दें। मेरठ शिक्षक और स्नातक सीट से एमएलसी के दो पदों पर वर्ष 2026 में चुनाव होना है। एमएलसी के चुनाव की प्रक्रिया करीब एक साल पूर्व ही प्रारंभ हो जाती है। इसके तहत मेरठ-सहारनपुर मंडल के नौ जिलों में प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। मेरठ जिले में डीएम की ओर से बूथों और मतदान केन्द्रों की प्रस्तावित सूची जारी कर दी है। डीएम ने कहा परंपरा है कि जिन बूथों पर पूर्व में मतदान हुआ है उन बूथों का वर्तमान में भी चयन किया जाए। वैसे छह साल में मतदाता...