मेरठ, सितम्बर 16 -- मेरठ शिक्षक और स्नातक सीट से एमएलसी चुनाव को लेकर बूथों का प्रस्ताव लगभग फाइनल हो गया है। मेरठ जिले में एमएलसी के दोनों पदों पर कुल 107 बूथों पर मतदान का प्रस्ताव है, इसे लेकर केवल भाजपा ने एक मतदान केंद्र को परिवर्तन का सुझाव दिया है। डीएम ने एसडीएम सदर को जांच का निर्देश दिया है। अब जल्द बूथों को फाइनल कर प्रकाशन कर दिया जाएगा। मेरठ शिक्षक और स्नातक सीट से एमएलसी के दो पदों पर हर छह साल पर चुनाव होता है। पिछला चुनाव 2020 में हुआ था, अब 2026 में चुनाव होना है। एमएलसी चुनाव प्रक्रिया करीब एक साल पूर्व प्रारंभ हो जाती है। इसके तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मेरठ-सहारनपुर मंडल के नौ जिलों में प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। मेरठ जिले में गत दिनों डीएम की ओर से बूथों और मतदान केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी की थी। 14 स...